हैदराबाद से प्रशिक्षण लेकर सागर पहुँचे लिसकर्मियों को आईजी हिमानी खन्ना ने किया सम्मानित
सागर। हैदराबाद स्थित हार्टफुलनेस कान्हा शांति वनम से प्रशिक्षण लेकर आए पुलिसकर्मियों को सोमवार को आईजी सागर रेंज हिमानी खन्ना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह प्रशिक्षक जिले के पुलिस थानों व अन्य जगह पर पुलिसकर्मियों को ध्यान कराएंगे।
हार्टफुलनेस की जोनल कोऑर्डिनेटर प्रतिभा शांडिल्य ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था व पुलिस विभाग के बीच एक एमओयू हुआ है। संस्था के प्रशिक्षक पुलिसकर्मियों को ध्यान व अन्य माध्यमों से तनावमुक्त करेंगे, जिससे वह पूरी ऊर्जा के साथ अपनी नौकरी कर सकें। सम्मानित हुए प्रशिक्षकों में हरपाल सिंह, अभय मिश्रा, रणवीर सिंह, इमरत अहिरवार व आशिमा गौतम शामिल हैं।