लॉक डाउन के दौरान इन 9 जुआड़ियों को पकड़ा पुलिस ने जुआ खेलते की कार्यवाही

0
566
पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहें अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत जुआ शराब आदि कार्य में लिप्त लोगों के विरुद्ध जिले में कार्यवाही जारी है इसी इसी के मद्देनजर सीएसपी पूजा शर्मा के निर्देशन के चलते आज दिनांक 01.05.2020 को थाना सिविल लाइन सागर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाबूपुरा में कुछ जुआरी हार जीत का दावा लगाकर जुआ खेल रहे हैं जो थाना सिविल लाइन प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कि जाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर दबिश दी गई जिसमें 09 जुआरियों 1- संतोष पिता प्रभु दयाल सौदे उम्र 45 साल 2- संजय पिता आनंदीलाल पारोची उम्र 47 साल, 3- सचिन पिता सुरेश सौदे उमर 33 साल 4- अरविंद पिता दुलीचंद बंसल उम्र 33 साल 5- विक्रम पिता विजय चौहान उम्र 39 साल 6- विमल पता धर्मपाल कोरी उम्र 25 साल 7- प्रकाश पिता राजू सौदे उम्र 59 साल 8- जगदीश पिता बद्री प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 30 साल 9- रजनीश पिता नाथूराम सूर्यवंशी उम्र 33 साल सभी निवासी ग्राम बाबूपुरा थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल ₹10 हजार 700  नगद एवं 52 पत्ते जप्त किए जाकर थाना सिविल लाइन में आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया इस कार्य में थाना सिविल लाइन सागर के आरक्षक शरद तिवारी तूफान सिंह प्रदीप कोरी एवं विकास मिश्रा की अहम भूमिका थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here