सागर में धनुष बाण युध्द हो गया, तीन घायल
सागर। शाहगढ़ नगर के भगत सिंह वार्ड और महाराणा वार्ड में निवासरत कुचबधिया गौड़ समुदाय में आज भी धनुष और बाण को घातक हथियार के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। शिकार करने के अलावा जरा सी लड़ाई, झगड़े में भी धनुष बाण बारूद का प्रयोग करने में यह समाज कोताही कभी नही बरतते है। हाल ही में इस तरह का वाक्या सामने आया हैं। शनिवार को भी ऐसी ही एक घटना हुई। शाहगढ़ नगर के वार्डो में रह रहे दो परिवारों में मारपीट हो गई, देखते ही देखते सड़क का आवागमन बंद हो गया, दोनों तरफ से भारी भरकम पत्थरों का महिला आपसी विवाद पर दो युवकों पर तीर से सीधा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। तीर युवक के गालों के आर पार हो गया। वहीं दूसरे युवक की नाक को जख्मी कर दिया। गनीमत रही तीर जहरीला नही था अन्यथा युवकों को बचा पाना मुश्किल होता। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल अखलेशवर गौड़ और अरदेश गौड़ सहित मौके पर मौजूद सोनू, अनिल, मनोज गौड़ ने बताया कि मुहल्ले में हमारी भांजी को जबरन ले जाने का प्रयास कर रहे मुहल्ले के ही निवासी देवी, लल्लू, सौरभ और सूर्यफल गौड़ को रोका और विरोध किया तो लल्लू और सौरभ अचानक धनुष बाण लेकर आश्क और सीधा हमला कर तीर चला दिया, सीधे हमारे चेहरे को जख्मी कर दिया। पीड़ित युवकों ने बताया कि ये लोग तीर कमान और बारूद का उपयोग शिकार करने में उपयोग करते हैं। महिला को लेकर आपसी विवाद पर पथराव शुरू कर दिया और अचानक घर के अंदर से धनुष बाण लेकर लेकर आये और सीधा हमला कर दिया। इस दौरान लल्लू द्वारा चलाया गया तीर अखलेश के गाल में तीर जा घुसा। उधर दूसरे युवक अरदेश पर आरोपी सौरभ ने भी ने तीर चलाकर प्राणघातक हमला कर दिया किया। तीर लगने के बाद तुरंत परिजन घायल दोनों युवक को शाहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने चार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो इस क्षेत्र के लिये तीर मारकर युवकों को घायल करने का यह पहला मामला है। पुलिस ने तीरों को जब्त कर आरोपी की पतासाजी कर रही है।