सागर में सहायक समिति प्रबंधक के ऊपर हुई एफआईआर दर्ज

सागर में सहायक समिति प्रबंधक के ऊपर हुई एफआईआर दर्ज

सागर। देवरी कला- खाद की किल्लत होने के बावजूद भी रसेना के सहायक समिति प्रबंधक अभिषेक राजपूत द्वारा खाद का स्टॉक होने के वाद भी किसानों को वितरित नहीं किया गया,जिसको लेकर एसडीम मुनव्वर खान के निर्देश पर सेवा सहकारी समिति रसेना का निरीक्षण किया गया,इस दौरान नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कमल खरते,यथार्थ बिरला,सुनील कांत खटीक,को सेवा सहकारी समिति रसेना भेजा गया जहां पर सहायक समिति प्रबंधक मौके पर उपस्थित नहीं मिले जिन्हें फोन कर सूचना दी गई जो वह 15-20 मिनट बाद पहुंचे एवं अनुमोदित उर्वरक भंडारण स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें भंडारण स्थल पर डीएपी के कुल 300 बैग 15 मीट्रिक टन ,और यूरिया के कुल 501 बैग 22.545 मीट्रिक टन पाया गया समिति प्रबंधक से उर्वरक आवक के दस्तावेज मांगे गए जिसमें डीएपी की कुल आवक 300 बैग एवं यूरिया की कुल आवक 670 बैग पाई गई एवं भंडारण स्थल पर यूरिया के 501 बैग में से 11 बैग पूर्व स्टॉक के बताए गए ,एवं कुल आवक में से 180 बैग यूरिया के कालाबाजारी की गई एवं उर्वरक की इतनी किल्लत के बावजूद सहायक समिति प्रबंधक द्वारा पात्र किसानों को उर्वरक वितरण नहीं किया गया एवं उर्वरक की जमाखोरी की गई उक्त उर्वरक विक्रेता द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम1955 की धारा 3 तथा सहपाठित धारा 7 का उल्लंघन किया जाना पाया गया है।जिस परअभिषेक राजपूत के विरुद्ध महाराजपुर पुलिस थाने मेंआवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top