प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, नवरात्रि से पहले जीएसटी 2.0 का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, नवरात्रि से पहले जीएसटी 2.0 का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम 17 मिनट का संबोधन आज शुरू हो चुका है। नवरात्रि से एक दिन पहले उनके इस संबोधन को खास माना जा रहा है क्योंकि सोमवार से जीएसटी 2.0 लागू होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि नया जीएसटी टैक्स कट, हर वर्ग – व्यापारी, गरीब और मध्यम वर्ग – के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि “हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है और गर्व से कहना होगा कि ये स्वदेशी है।”स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोरप्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में विदेशी चीजें शामिल हो गई हैं और अब समय है कि हम उनसे मुक्ति पाकर मेड इन इंडिया वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाने से भारत की ताकत और विकास तेज़ी से आगे बढ़ेगा।टैक्स सुधार और जीएसटी 2.0 का ऐलानप्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी आने से पहले व्यापारी अलग-अलग टैक्स में उलझे हुए थे – सेल्स टैक्स, वैट, एक्साइज, एंट्री टैक्स जैसे दर्जनों टैक्स का बोझ सबको झेलना पड़ता था।अब नए सुधार के तहत टैक्स स्लैब घटाकर मुख्य रूप से दो श्रेणियां की गई हैं – 5% (जरूरी वस्तुओं के लिए) और 18% (अधिकांश वस्तुओं व सेवाओं के लिए)।लग्ज़री और सिन गुड्स जैसे तंबाकू और सिगरेट पर 28% टैक्स रहेगा।दूध, ब्रेड और पनीर जैसी जरूरी चीजों पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नए टैक्स सुधार से हर वर्ग की बचत बढ़ेगी और उपभोक्ता आसानी से अपनी पसंद का सामान खरीद पाएंगे।विपक्ष और सस्पेंसप्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कांग्रेस ने सवाल उठाए थे कि क्या मोदी सरकार अमेरिका के टैरिफ और H1B वीजा मुद्दे पर बोल पाएगी। वहीं, पीएम मोदी ने फिलहाल जीएसटी और स्वदेशी अभियान पर ही फोकस रखा। व्यापारी संघ और राज्यों की प्रतिक्रियादिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने घोषणा की कि 22 सितंबर से जीएसटी कटौती का फायदा जनता तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू होगा। भाजपा सांसदों और कार्यकर्ताओं ने भी 22 से 29 सितंबर तक “जीएसटी बचत उत्सव” मनाने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसे “क्रांतिकारी फैसला” बताते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।अर्थव्यवस्था और भविष्य की उम्मीदेंप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधार से कारोबार आसान होगा, निवेश को बढ़ावा मिलेगा और भारत की विकास यात्रा को नई गति मिलेगी। हाल के आर्थिक आंकड़े भी इस माहौल को समर्थन दे रहे हैं। भारत की जीडीपी अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 7.8% रही, जो वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का संकेत देती है।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और स्वदेशी के रास्ते पर मिलकर आगे बढ़ाना होगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top