होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP : साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत ,एक लापता

MP : साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत ,एक लापता छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

MP : साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत ,एक लापता

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार शाम सात साधुओं को ले जा रही एक कार टायर फटने के बाद कुएं में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही लोगों को बचा लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सांवरी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि एक साधु लापता है और जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर बैतूल रोड पर तेंदनी खुर्द के पास घटनास्थल पर तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि टायर फटने के बाद वाहन अनियंत्रित हो गया। यह एक पेड़ से टकराया और फिर बिना दीवार वाले एक कुएं में गिर गया। वाहन में सात साधु सवार थे। तीन की मौत हो गई, तीन को बचा लिया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक लापता है। मिट्टी खोदने वाली मशीन से तलाश जारी है। मुकेश द्विवेदी ने बताया कि वे लोग चित्रकूट से बैतूल के मुलताई जा रहे थे।

RNVLive