सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. की कार्रवाई : ढिलाई बरतने वाले अफसरों पर गिरी गाज, ऑपरेटर बर्खास्त
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं को समक्ष में कलेक्टर कक्ष में सुनकर निराकरण करने की कार्यवाही लगातार जारी है। आज कलेक्टर ने सुनवाई करते हुए प्रकरणों को निराकरण में रुचि न लेने एवं उनके समय सीमा में निराकरण न करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राहतगढ़ श्री एसके प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने पर निलंबित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार विकासखंड मेडिकल ऑफिसर गढ़ाकोटा डॉ सूर्येश सिंघइ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसी प्रकार कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सेलुमान को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए है।
एक प्रकरण में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महिला संबंधी प्रकरणों में पुलिस विभाग गंभीरता के साथ कार्य कर निराकरण करें साथ ही महिला के साथ लूट की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं कहा कि पुलिस विभाग सभी प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए प्रचास प्रसार करे जिससे घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतकर्ता मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर उनको सुना और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराया।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात पुलिस विभाग की लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत पर संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और समस्या का समाधान करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों से संबंधित व्यक्ति एवं प्रतिवादी को पुनः उपस्थित कराएं एवं निराकरण कराएं। उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायतों को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद बनाए रखें। इस प्रकार से शिकायत का समय पर उचित निराकरण किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए की आगे से सीएम हेल्पलाइन से संबंधित एल वन स्तर से लेकर सभी अधिकारियों को समक्ष में प्रस्तुत करें दूसरे अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।