पेट्रोल बम फेंकने की धमकी और मारपीट के आरोप में मोहल्लेवासियों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत
सागर। शहर के 17 मुहाल इलाके के महिला-पुरुष और युवा बड़ी संख्या में सोमवार दोपहर 3 बजे एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मोहल्ले के ही संजय कोरी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि संजय कोरी और उसके परिवारजन आए दिन लोगों से गाली-गलौज करते हैं और घरों के ऊपर पेट्रोल बम फेंकने की धमकी देते हैं। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने लिखित ज्ञापन भी सौंपा।
बल्लू उर्फ बलराम ने बताया कि कुछ दिन पहले संजय कोरी और उसके परिजनों ने विधवा महिला अनीता राजपूत के घर में तोड़फोड़ की थी। इस घटना के प्रत्यक्ष गवाह वे और उनका साथी मोहन कोरी हैं। उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले रात में संजय कोरी व उसके परिजनों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से उन पर हमला किया और गंभीर मारपीट की।
वहीं पीड़ित अनीता राजपूत ने कहा कि संजय कोरी और उसका परिवार मोहल्ले में लगातार दहशत फैलाए हुए है। वह अक्सर पड़ोसियों से झगड़ा करते हैं और धमकी देकर मोहल्ले का माहौल खराब कर रहे हैं।
मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संजय कोरी और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रह सके।