सागर में गेट तोड़ता बेकाबू ट्रक फंसा रेल लाइन पर,बड़ा हादसा टला
सागर। जिले के नरयावली क्षेत्र के जरुआखेडा़ इलाके में सुबह करीब 6 बजे एक बेकाबू सीमेंट से भरा ट्रक ठाकुर बाबा के समीप गेट नंबर 11रेलवे फाटक को तोड़कर तीसरी लाइन पर जा फंसा। इस दौरान ट्रक ने दो वाहनों को भी टक्कर मार दी। घटना के बाद रेलवे फाटक पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
वहीं गनीमत रही कि जब ट्रक ने फाटक तोड़ा उस समय किसी ट्रेन की आवा-जाही नहीं हो रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं ट्रक को हटाने में रेल प्रशासन को करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प रहा।
वही स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि पांच साल से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिसकी वजह से आए दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है और इस तरह के हादसे सामने आते है