अभियोजन अधिकारियों का सायबर अपराध एवं सुरक्षा और न्यायालयिक विज्ञान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सागर। लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार सागर संभाग के अभियोजन अधिकारियों का सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा तथा न्यायालयिक विज्ञान विषय पर दिनांक 14-09-2025 दिन रविवार को एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर में किया गया। उक्त कार्यशाला में तकनीकि विषय के प्रथम चरण में सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा विषय पर व्याख्यान माननीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान समरेश सिंहजी द्वारा विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों आई.टी. एक्ट तथा सायबर क्राइम के मामलों में साक्ष्य संकलन एवं सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न न्यायिक दृष्टांतों के माध्यम से प्रभावी अभियोजन संचालन के बारे में बताया एवं नॉरकोटिक्स विषय पर व्याख्यान डॉ प्रशांत भट्ट वैज्ञानिक अधिकारी एफ.एस.एल. द्वारा विभिन्न प्रकार के नारकोटिक्स एवं मनःप्रभावी पदार्थों की पहचान तथा उनके सैंपलिंग के तरीकों के बारे में बताया तथा तकनीकि विषय के द्वितीय चरण में न्यायालयिक विज्ञान(डीएनए) विषय पर वैज्ञानिक अधिकारी एफ.एस.एल डॉ. अवनीश कुमारजी द्वारा डीएनए की वैद्यता एवं डीएनए सैंपलिंग तथा चैन ऑफ कस्टडी पर प्रकाश डाला गया व श्री कृष्ण कुमारजी असिस्टेंट प्रोफेसर लॉ डिपार्टमेंट डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय वि.वि.सागर द्वारा महिला सुरक्षा एवं महिला अपराध विषय पर व्याख्यान दिया गया। उक्त एकदिवसीय संभागीय कार्यशाला जिला अभियोजन संचालनालय सागर के सहायक निदेशक अभियोजन श्री अरूण कुमार मिश्रा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुयी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top