कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने ट्रैक्टर पर बैठकर बरोदा सागर में फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण किया
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ विवेक के.वी. ने ट्रैक्टर पर बैठकर 7 किलोमीटर तक ट्रैक्टर पर सवार होकर बरोदा सागर में स्थित फ्रूट फॉरेस्ट स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रोहित वर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री साहित्य तिवारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम सोनी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के.वी. ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी विकासखंडों में फ्रूट फॉरेस्ट के अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें आम, जामुन, अमरूद सहित अन्य फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बरोदा सागर में नगर विकासखंड के अंतर्गत 25 एकड़ भूमि में 10,000 फलदार पौधों का रोपण किया गया है।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर की मंशा के अनुसार, समस्त फ्रूट फॉरेस्ट स्थलों का सामान्य सहेजने का कार्य स्व सहायता समूह की महिलाएँ, पदाधिकारी और सदस्य करेंगे, जिससे न केवल वे आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि आर्थिक रूप से भी समृद्ध होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी फ्रूट फॉरेस्ट स्थलों पर ड्रिप सिस्टम भी लगाया गया है, जिसके माध्यम से पौधों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध होगा। इसके अलावा, पौधों को सहेजने के लिए संपूर्ण क्षेत्र में फेंसिंग का कार्य भी कराया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में सागर में फलदार पौधों के रोपण के तहत जिले की स्व सहायता समूह की महिला सदस्य समृद्ध होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी फ्रूट फॉरेस्ट स्थलों में ग्राम पंचायत का भी योगदान लिया जा रहा है, जो वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। जिले के सभी विकासखंडों में तैयार किए गए फ्रूट फॉरेस्ट की निगरानी के लिए एसडीएम और जनपद पंचायत की सीईओ को निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।