सागर जिले का गौरव ऋषभ अवस्थी ने MPPSC परीक्षा 2024 में हासिल किया द्वितीय स्थान
सागर। जिले के देवरी नगर का नाम हुआ रोशन। यहां के होनहार युवा ऋषभ अवस्थी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के साथ ही ऋषभ का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है।
ऋषभ अवस्थी सागर जिले की देवरी तहसील के निवासी हैं। उनके पिता रमेश अवस्थी पुलिस विभाग में पदस्थ रहे हैं , जबकि माता गोमती अवस्थी गृहिणी है। सामान्य परिवार से निकलकर प्रदेश स्तर पर सफलता की यह ऊंचाई पाना गर्व की बात है।
ऋषभ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देवरी एवं सागर से प्राप्त की और आगे की पढ़ाई इंदौर स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज से की। उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद (स्नातकोत्तर) एमए की पढ़ाई पूरी की। और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने देवरी में ही रहकर पीएससी की तैयारी शुरू की। मेहनत रंग लाई और पहली ही मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में उन्होंने 945.50 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।