सागर। बड़ी मात्रा में अबकारी ने पकड़ी अवैध शराब
सागर। कलेक्टर महोदय सागर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त आंतरिक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया खोंगर थाना नरयावली क्षेत्र में गब्बर यादव के रिहायशी मकान पर आकस्मिक दबिश देकर 01 न्यायालयीन प्रकरण धारा 34(1)(क) एवं 34 (2) के तहत पंजीबद्ध किया गया। जिसमें पावर व्हिस्की मदिरा के कुल 1450 पाव जप्त की गई। जप्तशुदा अवैध शराब की कुल कीमत लगभग ₹1,74,000/- है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी, मृत्युंजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह मर्को, मोनिका चंदेल एवं आबकारी आरक्षक प्रमोद दुबे, राजवीर ठाकुर, प्रदीप दुबे, दिलीप सिंह, शिवानी कटारिया, आरती पटेल, आदि मौजूद थे।