कलेक्टर के निर्देश पर दीनदयाल रसोई का निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देश पर दीनदयाल रसोई का निरीक्षण

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार संदीप तिवारी एवं मकरोनिया नगर परिषद के सीएमओ पवन शर्मा ने मकरोनिया स्थित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और परिसर एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दीनदयाल रसोई में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन में उपयोग होने वाले सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और भोजन बनाने वाले कर्मचारियों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अधिकारियों ने दीनदयाल रसोई में भोजन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से भी चर्चा की और उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुविधा और भोजन की गुणवत्ता के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top