वित्तीय साक्षरता शिविर लगाकर अधिकाधिक ग्रामीणों को बीमा सुरक्षा योजनाओं से जोड़ें – कलेक्टर
एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ एवं लीड बैंक अधिकारी को दिए निर्देश
सागर। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा अभियान के तहत बैंकों के साथ समन्वय बनाकर प्रभावी ढंग से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित कराएं। इन शिविरों में बीमा सुरक्षा योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने के साथ-साथ ई-केवायसी का काम भी प्रमुखता से कराया जाए। यह निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी को दिए। जन सुरक्षा अभियान के तहत बैंकों के माध्यम से इन शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते खुलवाना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन व अटल पेंशन योजना में पंजीकरण के साथ-साथ जनधन खातों में ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि जन सुरक्षा अभियान के तहत अब तक जिले की ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि ग्रामीणों को इस बात के लिये विशेष रूप से जागरूक करें कि वे अपने खाते में बीमा सुरक्षा योजनाओं के वार्षिक रिन्यूअल के लिये कुछ धनराशि अवश्य रखें। साथ ही बैंकों के प्रबंधकों को भी इस बात के लिये स्पष्ट रूप से सचेत कर दें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को जिले में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनाओं से अब तक लाभान्वित कराए गए परिवारों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। वित्तीय साक्षरता शिविर में सभी वित्तीय संबंधी जानकारी प्रदान करें एवं प्रमुख रूप से साइबर फ्रॉड के संबंध में भी जानकारी दें और यह भी बताएं कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जानकारी प्रदान न करें जिसमें प्रमुख रूप से आधार नंबर बैंक खाता नंबर ओटीपी न बताएं।