नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक-कार टक्कर, दो की मौत, सात घायल
सागर जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-44 पर शुखालीपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक दमोह जिले के निवासी
जानकारी के अनुसार, कार (क्रमांक एमपी 20 ZH 1670) में सवार दमोह जिले के जबेरा निवासी जैन परिवार के सदस्य ललितपुर की ओर जा रहे थे। शुखालीपुरा के पास अचानक ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। हादसे में रितू जैन (35 वर्ष) और सचिव जैन (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने बचाई जान
दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सभी को तुरंत मालथौन अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर मालथौन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि ट्रक-कार की टक्कर में महिला और पुरुष की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।