होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर: जैसीनगर थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल, एयरबैग ने बचाई जान

सागर: जैसीनगर थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल, एयरबैग ने बचाई जान सागर जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर: जैसीनगर थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल, एयरबैग ने बचाई जान

सागर जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे पर ज्ञानोदय पेट्रोल पंप के पास हुई, जब अचानक सड़क पर गाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

RNVLive

हादसे का पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार, एसआई शशिकांत गुर्जर देर रात जैसीनगर थाने से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। हाईवे पर अचानक गाय आ जाने से उन्होंने कार को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे में थाना प्रभारी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

RNVLive

एयरबैग ने टाली बड़ी अनहोनी

कार में उस समय वे अकेले थे। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कार के एयरबैग समय रहते खुल गए, जिससे उनकी जान बच गई।

जेसीबी से हटाई गई कार

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। क्षतिग्रस्त वाहन को जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाकर थाने परिसर में खड़ा कराया गया। फिलहाल थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर का इलाज जारी है और डॉक्टरों की निगरानी में उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Total Visitors

6190153