सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार

सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार

सागर। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने सीएम राइज स्कूल पलेरा में एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सहायक शिक्षक और चपरासी को रंगेहाथ दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में लोकायुक्त सागर एसपी योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई

आवेदक अनिल कुमार खरे (उम्र 60 वर्ष), सहायक शिक्षक, माध्यमिक विद्यालय बेला तहसील पलेरा, निवासी ग्राम आलमपुर जिला टीकमगढ़ ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि उन्हें जनवरी 2023 में स्थानांतरण के बाद नई शाला में कार्यभार ग्रहण न करने के चलते निलंबित किया गया था। जुलाई 2023 में बहाली हुई, लेकिन निलंबन अवधि का शेष वेतन निकालने के लिए संबंधित कर्मचारियों द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।

2 लाख से घटकर 1 लाख पर हुई सौदेबाजी

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी पक्ष ने आवेदक से पहले 2 लाख रुपये की मांग की। बातचीत के बाद सौदा 1 लाख रुपये में तय हुआ। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को सहायक शिक्षक कैलाश कुमार खरे एवं चपरासी शंकरलाल कटारे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

इस कार्रवाई में ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रंजीत सिंह की भूमिका अहम रही। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top