सागर लोकायुक्त की कार्यवाई, CM राइज स्कूल के टीचर ने मांगी प्रभार देने के एवज़ में 1 लाख रुपये की रिश्वत चपरासी भी बना आरोपी

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

आवेदक का नाम – अनिल कुमार खरे पिता श्यामा चरण खरे उम्र 60 वर्ष , निवासी ग्राम ग्राम आलमपुर तहः पलेरा जिला टीकमगढ़
व्यवसाय – सहायक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय बेला तहसील पलेरा

आरोपियों के नाम –
1- कैलाश कुमार खरे सहा0 शिक्षक सीएम राईज स्कूल पलेरा
2-शंकरलाल कटारे भृत्य माध्यमिक विद्यालय टोरिया

ट्रैप दिनांक -09-09-2025

घटनास्थल – सीएम राईज स्कूल पलेरा

रिश्वत राशि – 01 लाख रुपये

विवरण – आवेदक के स्थानान्तरण के बाद नवीन शाला में प्रभार नहीं लेने के आरोप में जनवरी 2023 में निलंबित किया गया था एवं जुलाई 2023 को बहाल किया गया था ।आवेदक के निलंबन अवधि के शेष वेतन का भुगतान उसके खाते में करवाने के एवज में अनावेदक गण द्वारा 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी ।आवेदक द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त सागर में शिकायत करने के पश्चात आवेदक के आवेदन पत्र के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर द्वारा निरीक्षक रंजीत सिंह को आदेशित किया गया ।सत्यापन के दौरान आरोपीगण द्वारा आवेदक से 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई एवं 01 लाख रुपए लेने को सहमत हो गए जिन्हें आज दिनांक 09-09-25 को आवेदक से 1 लाख रुपए रिश्वत राशि ग्रहण करते रंगे हाथों ट्रेप किया गया ,अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
ट्रैपकर्ता अधिकारी – निरीक्षक रंजीत सिंह
ट्रैप टीम – निरीक्षक कमल सिंह उईके, एवं ट्रैप दल

हमे भेजे खबर 9302303212 पर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top