रेलवे ट्रैक पर महिला का शव, पास की झाड़ियों में मिला घायल युवक – प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सागर-दमोह रेलमार्ग के चांदवर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद हुआ। इसके कुछ ही समय बाद करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में एक युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़ा मिला। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला की पहचान और घटनास्थल पर बरामद सामान
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान राजकुमारी आदिवासी, निवासी बोदा पिपरिया के रूप में हुई है। शव के पास महिला के कपड़े, चप्पल और धागे भी मिले। स्थानीय ग्रामीण लक्ष्मण कुर्मी और हरगोविंद प्रजापति की मदद से शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। खोजबीन के दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक युवक घायल अवस्था में मिला। उसकी पहचान जगदीश लोधी (22), निवासी देवलपानी, चौकी बलेह के रूप में की गई है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। हालांकि वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला का शव ट्रैक पर मिला है जबकि युवक घायल अवस्था में कुछ दूरी पर पड़ा था। दोनों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।