गजेंद्र ठाकुर (क्राइम रिपोर्टर)
आरोपियों द्वारा करीब 2000 अनाज के बोरों के नीचे दबाकर 350 पेटी अवैध शराब रखी गई थी, एसपी स्क्वाड की कार्यवाही करीब 5 घंटे चली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही हैं..
सागर(मप्र)–/मामला कल का जब पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को थाना रहली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रहली में जेल रोड पर राठौर फार्म हाउस मैं अवैध शराब के भंडारण एवं विक्रय की सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह ने स्क्वाड तैयार कर रवाना कराई जिसने कस्बा रहली थाना रहनी क्षेत्र राठौर फार्म हाउस पर दविश दी गई जहां से 350 पेटी अवैध शराब जखीरा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10 लाख बताई जा रही हैं.. बहरहाल जिले की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही सामने आई हैं यह चुकी लॉक डाउन के दौरान का मामला भी हैं इस लिहाज़ से और भी महत्वपूर्ण कार्यवाही में सुमार हो चुकी हैं दविश एसपी स्क्वाड द्वारा जप्त की गई अवैध शराब में 300 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 50 पेटी देसी शराब है कुल 350 पेटी हैं ख़बर हैं कि आगे की कार्यवाही में थाना पुलिस पर अधिकारियों की गाज गिर सकती हैं