नामांतरण प्रकरणों में लापरवाही : रहली की पटवारी रिचा जैन निलंबित
सागर। तहसील रहली के हल्का नंबर 19 में पदस्थ पटवारी रिचा जैन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नामांतरण प्रकरणों में जानबूझकर विलंब करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
तहसीलदार रहली की ओर से प्रेषित प्रस्ताव और प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीओ राजस्व) रहली ने पटवारी रिचा जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, निलंबन अवधि में रिचा जैन का मुख्यालय एसडीओ राजस्व कार्यालय रहली निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रकरणों की गहन जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।