होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर ने किया शासकीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर ने किया शासकीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण  उड़ान कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मिला मार्गदर्शन सागर। ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर ने किया शासकीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण

 उड़ान कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मिला मार्गदर्शन

RNVLive

सागर। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा ने आज शासकीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक स्थिति, रहन-सहन एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती शर्मा ने छात्राओं को उड़ान कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बालिकाओं को उच्च शिक्षा, कैरियर निर्माण एवं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएँ बेटियों के सशक्तिकरण हेतु संचालित हैं, जिनका अधिकतम लाभ लेकर छात्राएं अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकती हैं।

RNVLive

संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शर्मा ने छात्रावास की व्यवस्थाओं का भी गहन अवलोकन किया और छात्राओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं बेहतर वातावरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि आप सभी पूरे मनोयोग ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य करें आपको जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं को जो डॉक्टर इंजीनियर या अन्य प्रतियोगी परीक्षा देना चाहती हैं उनको उनकी नोटस भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे कि वह अपनी तैयारी कर सके।

Total Visitors

6190297