हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस को खेल परिसर में खेल उत्सव के रूप में मनाया गया

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस को खेल परिसर में खेल उत्सव के रूप में मनाया गया

सागर। ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘‘ मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त 2025 को खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के हॉकी टर्फ खेल मैदान में हर्ष-उल्लास के साथ खेल दिवस को खेल उत्सव के रूप में मनाया गया। खेल उत्सव का आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म के उपलक्ष्य मंे दिनॉक 26 अगस्त 2025 को फुटबॉल मैच से शुरू किया गया, कार्यक्रम मंे वरिष्ठ खिलाड़ी श्री दविन्दर भाटिया, एड.वीनू राणा जी एवं जिला फुटबॉल संघ सचिव श्री विषाल तोमर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, मैच शुरू कर खेल उत्सव की शुरूआत की।

खेल उत्सव के दौरान दिनॉक 27 से 28 अगस्त 2025 को बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी, बास्केटबॉल, मलखम्ब, खो-खो तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,  28 अगस्त 2025 को व्हालीबॉल,एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 27 से 29 अगस्त 2025 तक बैडमिंटन एवं टेबल-टेनिस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तथा 28 से 29 अगस्त 2025 हो हॉकी एवं वाटर स्पोर्ट्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खेल परिसर के प्रषिक्षण केन्द्रों एवं स्थानिय विधालयों/संस्थाओं के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया।
तत्पश्चात आज 29 अगस्त 2024 को प्रातः 07ः30बजे से मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस पर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, सागर जिला कलेक्टर  श्री संदीप जी.आर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेष सिन्हा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम कार्यक्रम के सभी अतिथियों एवं सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के छाया चित्र पर मल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। तत्पष्चात सभी अतिथियों का जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी  श्री प्रदीप अबिद्रा एवं उपनिदेषक माय भारत श्री रोहित यादव द्वारा स्वागत किया गया।स्वागत उपरांत अतिथियांे द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियांे को फिट इंडिया के अंतर्गत शपथ दिलाई गई।
शपथ उपरांत जिला खेल अधिकारी द्वारा खेल उत्सव के संबंध में सभी अतिथियों को संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया और बताया कि मेजर ध्यानचंद जी ना केवल देष के वे उत्कृष्ट हॉकी खिलाड़ी थे बल्कि एक महान देषभक्त थे जिन्होंने देष के सम्मान से कोई समझोता ना करते हुऐ हिटलर द्वारा उन्हें सैना में वरिष्ठ पद दिये जाने को ठुकरा दिया, यह हम सभी देषवासियों को बढ़ा ही प्रेरक प्रसंग है।
कार्यक्रम में पधारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेष सिन्हा द्वारा खेल दिवस के उपलक्ष्य में अपने उद्बोधन में कहा की मैदान से लगातार जुड़े रहे,मैदान ही सफलता दिला सकता है इसलिए लगातार मैदान में आकर अभ्यास करते रहे आज इस नई तकनीकि के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। रोज अभ्यास करना खिलाड़ी के लिए जरूरी है अंत मंे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की, इसके पश्चात सागर के कलेक्टर श्री संदीप जी.आर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है इस लिए हर व्यक्ति को खेल से जुड़ना आवष्यक है। फिटनेस का डोज़ एक घंटे रोज कोटेषन के साथ सभी नागरिकों से अपील की, कि वह खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाऐं।
इसके पश्चात सागर नगर के विधायक श्री शैलेन्द्र जैन द्वारा भारत माता की जय के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को याद करते हुऐ कहा कि आज हम उनसे प्रेरणा ले कि खेल को खेल भावना से केसे खेला जाता है। आज हमारे साथ उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ी श्री मुन्ना मास्टर जी जिन्होने मेजर ध्यानचंद जी के साथ मैच खेला है वे आज कार्यक्रम मंे उपस्थित है मैं उनका शाल श्रीफल से सम्मान करने में गौरवांवित महसूस कर रहा हूॅ। आप ने बताया कि मेजर ध्यानचंद जी का सागर से पारिवारिक रिस्ता भी है।
अतिथियों द्वारा खेलों के क्षेत्र में विषिष्ट योगदान/उपलिब्ध प्राप्त  वरिष्ठ खिलाड़ियांे को इस अवसर पर  सम्मानित किया गया, विक्रम अवार्डी, -श्रीमती अंजली ठाकुर एवं रोहन ठाकुर, हॉकी से श्री मुन्ना मास्टर, श्री जैसवार जी, वाटर स्पोट्स से श्री वीनू राणा जी, व्हालीबॉल से श्री अषोक जैन वीर जी, बास्केटबॉल से श्री विनय मलैया जी,फुटबॉल से श्री धनीराम श्रीवास(नत्थू उस्ताद), मलखम्ब से श्री दयाराम सकवार जी, कबड्डी से श्रीमती प्रतिमा राय, एथलेटिक्स से श्री रतन सिंह गौड़, पावर लिफ्टिंग से कु.आयुषी अग्रवाल, पैरा स्पोट्स एथलेटिक्स खेल से श्री सुषील पांडे, का शालश्री फल एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन उपरांत दिनॉक 26 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार है:-

– परिणाम –

टीम इवेंट-
1. बास्केटबॉल बालक – विजेता-दीपक मेमोरियल स्कूल उपविजेता. खेल परिसर सागर
बास्केटबॉल बालिका – विजेता-दीपक मेमोरियल स्कूल उपविजेता. खेल परिसर सागर
2. कबड्डी बालक – विजेता खेल परिसर-ए, उपविजेता- खेल परिसर-बी
कबड्डी बालिका – विजेता-.खेल परिसर उपविजेता – परदेषी पंेथर
3. व्हालीबॉल बालक – विजेता-  टीम जैरोन विनीत उपविजेता-  टीम अखिल राजा
व्हालीबॉल बालिका – विजेता-  अष्वनी किरन ग्रुप उपविजेता- अनुश्री केपी ग्रुप
4. हॉकी बालक – विजेता-  खेलो इंडिया सेंटर उपविजेता- फीडर सेन्टर सागर.
हॉकी बालिका – विजेता- फीडर सेन्टर सागर   उपविजेता- खेल परिसर सागर
5. फुटवाल बालक – विजेता- पारस विद्या विहार उपविजेता- खेल परिसर सागर
6. खो-खो बालक – विजेता- खेल परिसर उपविजेता- यूटीडी सागर
सिंगल इवेंट-
1) बैडमिंटन बालक – प्रथम-. अनुज तिवारी द्वितीय पार्थ तिवारी तृतीय पार्थ तिवारी
बैडमिंटन बालिका – प्रथम- माही रिछारिया द्वितीय-पावनी श्रीवास्तव तृतीय. तनवी शर्मा
2) टेबल-टेनिस बालक – प्रथम- रचित श्रीवास्तव द्वितीय नीरज सेन तृतीय पुन्य पटैैल
टेबल-टेनिस बालिका – प्रथम-गरिमा तिवारी,द्वितीय अंषिका सक्सेना तृतीय-वृतिका कष्यप
3)    मलखम्ब बालक न्.14- प्रथम-दिव्यांष सोनी   द्वितीय- राजेष पटेल तृतीय – भावेष चौरसिया
मलखम्ब बालिकान्.14 – प्रथम – मोनिषा सोनी   द्वितीय- निषिका दुबे तृतीय –  सानू सोनी
4) मलखम्ब बालक 14़ – प्रथम -अनुज ठाकुर द्वितीय- पुष्पेन्द्र कोरी तृतीय –  अजय अहिरवार
मलखम्ब बालिका 14़ –  प्रथम – पायल पटैल  द्वितीय- रोनक पटेल तृतीय –  पायल ठाकुर
5) वाटर स्पोटर्स बालक ा1 500उजत- प्रथम -सोम रैकवार द्वितीय- अंषु तृतीय –  आयुष रैकवार
वाटर स्पोटर्स बालक ब्1 500उजत – प्रथम – उज्जवल रैकवार द्वितीय- मयंक
वाटर स्पोटर्स बालक ज्ञ2 – प्रथम – मृत्यंुजय पाठक द्वितीय- वीर रैकवार
वाटर स्पोटर्स बालिाक – प्रथम – द्विव्या द्वितीय- दीपाली

सिंगल इवेंट-

5) ताईक्वांडो –
जूनियर-ताईक्वांडो बालक
1. ताईक्वांडो बालक 45 कि.ग्रा. – प्रथम-रितक साहू द्वितीय  उमेष
ताईक्वांडो बालक 51 कि.ग्रा. – प्रथम- मोहित, द्वितीय रूद्र
ताईक्वांडो बालक 55 कि.ग्रा. – प्रथम- यषवर्धन
ताईक्वांडो बालक 63 कि.ग्रा. – प्रथम- षिवांष द्वितीय आदित्य
जूनियर-ताईक्वांडो बालिका
2. ताईक्वांडो बालिका 44 कि.ग्रा. – प्रथम- दीप्ति
ताईक्वांडो बालिका 45 कि.ग्रा. – प्रथम-  अवनि रजक द्वितीय- सरिता
सव जूनियर-ताईक्वांडो बालक
3. ताईक्वांडो बालक 18़ कि.ग्रा. – प्रथम- श्रीमंत श्रीधर द्वितीय  आदित्य
ताईक्वांडो बालक 20 कि.ग्रा. – प्रथम- अर्नव द्वितीय  स्वास्तिक
ताईक्वांडो बालक 22 कि.ग्रा. – प्रथम- फतेह द्वितीय  अदविक
ताईक्वांडो बालक 38 कि.ग्रा. – प्रथम- षिवंाष चौबे द्वितीय  जैद खान सव जूनियर-ताईक्वांडो बालिका
4. ताईक्वांडो बालिका .18 कि.ग्रा. – प्रथम- आन्या सतसंगी द्वितीय  प्रगति
ताईक्वांडो बालिका 20 कि.ग्रा. – प्रथम- सिमरत कौर द्वितीय  पार्थ वी
ताईक्वांडो बालिका 22 कि.ग्रा. – प्रथम- तनवी मोर्य द्वितीय  अदविका प्रजापति
ताईक्वांडो बालिका 38 कि.ग्रा. – प्रथम- गुरसीन
कैडेट-ताईक्वांडो बालक
5. ताईक्वांडो बालक 38 कि.ग्रा. – प्रथम-  प्रथमेष द्वितीय  दिव्यांष
ताईक्वांडो बालिका 41 कि.ग्रा. – प्रथम- तेजवीर द्वितीय  अंष
कैडेट-ताईक्वांडो बालिका
6. ताईक्वांडो बालिका 35 कि.ग्रा. – प्रथम-  रितिषा रजक द्वितीय  अनिषा रजक
ताईक्वांडो बालिका -38 कि.ग्रा. – प्रथम- रूचिता द्वितीय  जूही ठाकुर
ताईक्वाडो बालिका $38कि.ग्रा. प्रथम- पलक लोधी द्वितीय यषवीर परिहार
ताईक्वाडो बालिका 42 कि.ग्रा. प्रथम- पेरी विंकल द्वितीय आर्ची राजपूत
ताईक्वाडो बालिका 44 कि.ग्रा. प्रथम- मायषा खान द्वितीय आर्ची जैन
ताईक्वाडो बालिका 50 कि.ग्रा. प्रथम- पलक पटैल द्वितीय जिया खान

सिंगल इवेंट-
6) एथलेटिक्स –
एथलेटिक्स बालक 100 मी. – प्रथम- आदित्य अहिरवार द्वितीय विपुल यादव तृतीय विजय पासी

एथलेटिक्स बालक 200 मी. –  प्रथम-विपुल यादव द्वितीय आदिल तृतीय तरूण
एथलेटिक्स बालक 400 मी.    – प्रथम-आर्यमन कन्नौजिया द्वितीय विजय पाली तृतीय कार्तिक कोष्ठी

एथलेटिक्स बालक गोला फेक -प्रथम-राम  मिश्रा    द्वितीय तरूण मगवानी  तृतीय प्रीतेष कुमावत एथलेटिक्स बालक लंबीकूद – प्रथम-अथर्व सेठ   द्वितीय हार्दिक विष्वकर्मा  तृतीय जीवेष
एथलेटिक्स बालिका 100 मी. – प्रथम- निकिता प्रजापति द्वितीय सारा अंजुम तृतीय परिधि ठाकुर

एथलेटिक्स बालिका 200 मी. –  प्रथम- सारा अंजुम द्वितीय निमिषा दुबे  तृतीय निकिता प्रजापति
एथलेटिक्स बालिका 400 मी. –  प्रथम-वंदना तेकाम    द्वितीय सिद्धि सोनी तृतीय प्रियंका साहू

एथलेटिक्स बालिका गोला फेक -प्रथम- भौसी    द्वितीय ष्ष्वेता तिवारी  तृतीय प्रियंका साहू
एथलेटिक्स बालिका लंबीकूद -प्रथम-सिद्ध सोनी   द्वितीय भौसी  तृतीय  जिया प्रजापति
अंत में सत्यम कला एवं संस्कृति संग्राहल समिति गोपालगंज सागर के संचालक श्री दामोदर अग्निहोत्री द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के समय के पेपर कटिंग, एवं खेले गये मैचों के छायाचित्रों का प्रर्दषनी लगाई गई जिसका अवलोकन सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों द्वारा किया गया।  अतिथियों में म0प्र0 कुष्ती संघ के उपाध्याक्ष, श्री आनंद विष्वकर्मा, सचिव श्री मनीष यादव, हॉकी संघ सागर के सचिव श्री मकसूद खान, श्री अजय रैकवार, श्री डब्बू श्रीवास्तव बकील, श्री अस्सू भाईजान, श्री सीमान्त परदेसी, श्री राम, जिला फुटबॉल संघ से सचिव श्री विषाल तोमर, श्री दविन्दर भाटिया, कु.रीमा ठाकुर,श्री शैलेन्द्र यादव, श्री आकाष तिवारी, षिक्षा विभाग से श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री षिवप्रसाद चढ़ार, श्री बी.डी.कष्यप,, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेषचन्द्र मोर्य,        श्री नफीस खान, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्री रंजीत बैन, श्री मिथलेष यादव, श्री नीलू पहलवान, श्री विवेक सेन, रामबाबू विष्वकर्मा, श्री हेमन्त प्रजापति, श्री बद्री प्रसाद सेन,  ब्रजेन्द्र कोरी,दीपक, रिषभ एवं सुभम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री मंगल सिंह यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top