सागर। श्रीमती सरिता संदीप जैन बबलू सिनेमा वाले बनी देवरी नगरपालिका की नई अध्यक्ष
जहाँ नगरपालिका दो सालों से विवाद में रही हैं, बता दें अनियमितताओं के चलते नेहा अलकेश जैन को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए विधायक पंडित ब्रज बिहारी पटेरिया ने पार्षदों की नाराजगी को समझा और मामला विधान सभा में उठाया था।
नेहा अलकेश जैन को शासन से पद मुक्त किया था अब सरिता संदीप जैन को नया अध्यक्षा बनाया गया हैं।