होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस अमलें को पॉइंट पर उपलब्ध हो रहा हैं ताजा नास्ता और गर्म पानी आज से स्पेशल वाहन भी चलेगा- एस.पी. सांघी

कोरोना ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारियों कर्मचारियों को पॉइंट पर उपलब्ध हो रहा हैं ताजा नास्ता और पानी  सागर(मप्र)–/कोरोना की लड़ाई में ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

कोरोना ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारियों कर्मचारियों को पॉइंट पर उपलब्ध हो रहा हैं ताजा नास्ता और पानी 
सागर(मप्र)–/कोरोना की लड़ाई में फ्रंट लाइन पर डटे पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का ख्याल जिला पुलिस कप्तान अमित सांघी और अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह (बीना) एवं अति. पुलिस अधीक्षक भूरिया (सिटी) द्वारा रखा जा रहा हैं वैसे तो लॉक डाउन के दिन से ही पुलिस लाइन से नास्ता चाय गर्म पानी ड्यूटी पॉइंट पर मुहैया हो रहा था पर अब इसमें विशेष रूप से एक वाहन चलाया जा रहा हैं जिसको केवल ड्यूटी में लगे पुलिस अमलें को खास व्यवस्था की जा रही हैं बता दें यह गाड़ी पूरी तरह सेनेटाइज होती हैं और उपलब्ध नास्ता चाय बनाने से लेकर वितरण तक में पूरी सावधानी बरती जा रही हैं..साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अमलें को यह भी हिदायत दी हैं कि ड्यूटी के दौरान राहगीरों से दूरी बना कर रहें किसी की गाड़ी ना छुए पुलिस लाइन में आपकी वर्दी की धुलाई के लिए व्यवस्था भी जारी हैं ड्यूटी के उपरांत आप सीधे पुलिस लाइन आकर अपनी वर्दी दें सकते हैं धुली प्रेस करी वर्दी अगले दिन उपलब्ध हो रही हैं… इस तरह से तमाम प्रयास जारी हैं अतः सावधानी रखें – अमित सांघी पुलिस अधीक्षक सागर