सागर में सनसनी: सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
सागर। शहर के मोतीनगर चौराहे के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में शनिवार को नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही बाथरूम में शव देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक बच्ची करीब एक दिन की थी। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि बच्ची का शव बाथरूम में किसने और कब फेंका।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। वहीं इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और स्तब्धता का माहौल बना हुआ है।