मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
सरकार ग्रामीण विकास और कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : गोविंद सिंह राजपूत
सागर। गुरुवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आपने निवास मातेश्वरी पर आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आए क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान जनसुनवाई में मनरेगा अभियंता संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्री राजपूत को ज्ञापन सौंपा।
मनरेगा उपयंत्री संघ ने अपनी मांगों में संविदा पारिश्रमिक को नियमित उपयंत्रियों के समकक्ष करने, वार्षिक वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, निलंबन के स्थान पर पद से पृथक करने की प्रक्रिया, संयुक्त वरिष्ठता सूची के आधार पर सहायक यंत्री का प्रभार, ग्रेजुएटी भुगतान, पांच वर्षीय सी.आर. आधारित संविदा नवीनीकरण, केवल तकनीकी कार्यों की जिम्मेदारी और माह की प्रथम तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। संघ ने मांगों के शीघ्र निराकरण और तब तक अवकाश के समर्थन का अनुरोध किया। मंत्री श्री राजपूत ने प्रतिनिधियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि मनरेगा उपयंत्रियों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। श्री राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ग्रामीण विकास और कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सभी जायज मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में उपयंत्री अशोक कुमार, अखिलेश जैन, अशोक शुक्ला, नारायण पटेल, विवेक केसरवानी, जैसवाल नायक, विजेन्द्र साहू, अरविंद मिश्रा आदि शामिल रहे।
जनसुनवाई में क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।