31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम देश के जन-जन की बात और आवाज है। यह कार्यक्रम अब सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गया है।यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मन की बात कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि आगामी 31 अगस्त रविवार को प्रात:11:00 बजे से मन की बात कार्यक्रम के 125 वीं कड़ी का प्रसारण होगा। संगठनात्मक जिले के सभी 1276 बूथों पर सभी बूथों पर बूथ समिती सदस्य सामूहिक रूप से सार्वजानिक स्थल पर कार्यक्रम को सुनें।कार्यक्रम में स्थानीय जनों की सहभागिता सुनिश्चित करें। कार्यकर्ता कार्यक्रम के पूर्व टोली बनाकर घर घर संपर्क कर आमजनों कार्यक्रम हेतु आमंत्रित करें एवं मातृ शक्ति व युवाओं को भी कार्यक्रम सुनने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्व में सुनिश्चित करें एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि कार्यक्रम के सफ़ल एवं प्रभावी रूप से संचालन हेतु जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया को जिला संयोजक,सागर विधानसभा नितिन सोनी,नरयावली चैन सिंह ठाकुर,बीना संजय सिंह,खुरई प्रवीण विधानसभा,एवं सुरखी विधानसभा के डॉ. वीरेंद्र पाठक को प्रभारी बनाया गया हैं।

कार्यक्रम जिला संयोजक जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि जिले के सभी बूथों पर प्रत्येक कार्यकर्ता आवश्यक रूप से मन की बात कार्यक्रम को सुनें और “संगठन एप” पर जानकारी अपलोड करें। आगमी 29 अगस्त को शाम 5.30 तक आप टोलफ्री नंबर 1800-11-7800 पर फोन कर संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं एवं नमो एप या मायगॉव के माध्यम से भी अपना संदेश साझा कर सकते हैं।

बैठक में संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ.वीरेंद्र पाठक,सुखदेव मिश्रा निकेश गुप्ता बंटी राठौर, आलोक केशरवानी, विक्रम सोनी, मनीष चौबे,प्रासुक जैन,अमित वैसाखिया, रीतेश तिवारी, नीरज यादव, सुमित यादव, अंशुल परिहार, नितिन सोनी, हेमंत पचौरी, मनोज रैकवार, रवि ठाकुर, दीपक दुबे, शुभम यादव, चेतराम अहिरवार, दशरथ मालवीय, पंकज भट्ट, राहुल वैध, राजेश शैलू सैनी, विवेक सोदिया, नितिन साहू, जय सोनी, सोनल सोनी,दीपक लोधी सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top