सागर जिले में मानसून मेहरबान: अब तक 943.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
सागर। इस वर्षा सीजन में सागर जिले में मानसून ने अच्छी बरसात दी है। जिले में स्थापित वर्षामापी केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक 943.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा देवरी क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई है, जहां 1216.2 मिमी पानी बरसा है।
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले के अलग-अलग केंद्रों पर हुई बारिश का विवरण इस प्रकार है ….
सागर केंद्र – 776.3 मिमी
जैसीनगर – 905.0 मिमी
राहतगढ़ – 1157.4 मिमी
बीना – 900.2 मिमी
खुरई – 1099.2 मिमी
मालथौन – 890.3 मिमी
बंडा – 784.0 मिमी
शाहगढ़ – 802.8 मिमी
गढ़ाकोटा – 842.0 मिमी
रहली – 802.5 मिमी
देवरी – 1216.2 मिमी
केसली – 1141.1 मिमी
आंकड़ों से साफ है कि राहतगढ़, खुरई, केसली और देवरी क्षेत्र में औसत से अधिक वर्षा दर्ज हुई है, जबकि सागर, बंडा और शाहगढ़ में अपेक्षाकृत कम वर्षा हुई है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल जिले में वर्षा का आंकड़ा सामान्य से बेहतर है, जिससे खरीफ की फसलों और जलस्रोतों को भरपूर लाभ मिलेगा।