कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जन्मदिन पर कायस्थ समाज ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सागर, सुरखी, राहतगढ़ एवं जैसीनगर मंडल से बड़ी संख्या में समाजजन, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री राजपूत को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं चित्र भेंट कर उनकी दीर्घायु एवं सफल जीवन की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सदैव समाज और क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी सरलता और सहयोगभावना के चलते समाज को हमेशा संबल और प्रेरणा मिलती है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कायस्थ समाज के इस स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का यह प्रेम और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। जनता की सेवा, समाज का कल्याण और क्षेत्र का निरंतर विकास ही मेरी प्राथमिकता है। आज मुझे जो स्नेह व समर्थन मिला है, वह मेरे लिए दायित्वों का निर्वाह करने की उर्जा और शक्ति प्रदान करेगा।
मंत्री राजपूत ने कहा कि पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ क्षेत्र की सेवा करने के लिए संकल्पित हूँ।
इस अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जनसेवा का संकल्प और उनका सरल व्यक्तित्व समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। अनिल श्रीवास्तव पीपरा ने कहा कि मंत्री राजपूत हम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वह हर वर्ग के लोगों के लिए निरंतर उपलब्ध रहते हैं।
इस अवसर पर कायस्थ समाज के वरिष्ठ जन, पदाधिकारी व युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान ओंकार श्रीवास्तव, मोहन खरे पटवारी, शुभम श्रीवास्तव, व्योम श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, चंद्रहास श्रीवास्तव, नकुल श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव सहित समाज के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।