लाल किले से 12वीं बार पीएम मोदी का संबोधन: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर रोजगार और जीएसटी सुधार तक बड़े ऐलान

लाल किले से 12वीं बार पीएम मोदी का संबोधन: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर रोजगार और जीएसटी सुधार तक बड़े ऐलान

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को 12वीं बार संबोधित किया। भाषण की शुरुआत उन्होंने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज सैनिकों को सलाम करते हुए की। पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए निर्मम नरसंहार ने पूरे देश को झकझोर दिया था। धर्म पूछकर लोगों की हत्या करने की इस घटना ने न केवल हिंदुस्तान बल्कि पूरी दुनिया को चौंका दिया।

उन्होंने कहा कि इस अत्याचार का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के रूप में दिया गया, जिसमें भारतीय सेना ने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन के इलाके में घुसकर आतंकियों को समाप्त किया। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि भारत अब आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों में फर्क नहीं करेगा और न्यूक्लियर ब्लैकमेल को भी अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नारीशक्ति और लखपति दीदी योजना पर जोर
पीएम मोदी ने महिलाओं की भागीदारी और शक्ति को देश के विकास का प्रमुख स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि NDA की पहली महिला कैडेट्स पासआउट होना देश के लिए गर्व की बात है। “नमो ड्रोन दीदी” जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 2 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं और लक्ष्य है कि यह संख्या 3 करोड़ तक पहुंचे।

‘विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत
युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए पीएम ने कहा कि आज से एक लाख करोड़ रुपये की विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना से 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कंपनियों को भी अधिक रोजगार देने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

दिवाली पर डबल तोहफे का वादा, जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी
प्रधानमंत्री ने बताया कि दिवाली के मौके पर देशवासियों को “डबल तोहफा” मिलेगा। उन्होंने संकेत दिया कि जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी और आम लोगों के लिए टैक्स दरों में बड़ी कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा, “अब हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म की ओर बढ़ना है, जिससे हर वर्ग को राहत मिले।”

वोकल फॉर लोकल और युवाओं के आइडिया को बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं, बल्कि हर भारतीय का मंत्र होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपने विचारों और आइडियाज को कभी न मरने देने की अपील की और वादा किया कि मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े नियमों में आवश्यक बदलाव करने के लिए सरकार तत्पर है।

आत्मविश्वास और विकास का संदेश

अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है, लेकिन अब देश को नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। “किसी की लकीर छोटी करने में समय न गंवाएं, अपनी लकीर लंबी करें ताकि पूरी दुनिया भारत की ताकत को माने,” उन्होंने कहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top