रंजिश में तलवार-खपचा से हमला, एक की मौत – पुलिस ने सभी 6 आरोपी दबोचे
सागर। थाना मोतीनगर पुलिस ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के एक गंभीर प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर ललित कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई।
घटना का विवरण
फरियादी साहब अहिरवार पिता परषोत्तम अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी संतरविदास वार्ड थाना मोतीनगर, सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09.08.2025 को शाम लगभग 19:30 बजे, संतरविदास वार्ड मंदिर के पास, आरोपीगण जीवनलाल अहिरवार, कमलेश अहिरवार, छोटू अहिरवार, प्रभुदास अहिरवार, अर्जुन अहिरवार एवं बाबू अहिरवार ने पुरानी रंजिश को लेकर तलवार एवं खपचा से हमला किया। इस हमले में अरविंद्र अहिरवार की हत्या कर दी गई तथा साहब अहिरवार को जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाई गईं।
घटना के संबंध में थाना मोतीनगर में हत्या एवं हत्या के प्रयास के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर तंत्र की मदद से ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए
घटना के 24 घंटे के भीतर ही 4 आरोपी: प्रभुदास अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, जीवनलाल अहिरवार एवं अर्जुन अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
शेष फरार 2 आरोपी: कमल उर्फ कमलेश अहिरवार पिता प्रभुदास अहिरवार उम्र 40 वर्ष एवं छोटू उर्फ तेजभान अहिरवार पिता प्रभुदास अहिरवार उम्र 23 वर्ष को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
इस प्रकार प्रकरण के सभी 6 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई है।
सराहनीय योगदान उक्त सफलता में थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह लोधी, प्रधान आरक्षक सुभाष, प्रधान आरक्षक नदीम शेख एवं आरक्षक दीपक की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
थाना मोतीनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है तथा यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।