खाद और बीज गुणवत्ता नियंत्रण में उदासीनता बरतने पर उप संचालक कृषि को नोटिस जारी करने के निर्देश..

खाद और बीज गुणवत्ता नियंत्रण में उदासीनता बरतने पर उप संचालक कृषि को नोटिस जारी करने के निर्देश..

सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित जन औषधी केन्द्रों को और अधिक बेहतर और जनोन्मुखी बनाने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग के लिए स्वीकृत सभी 37 जन औषधी केन्द्रों को शीघ्र प्रारंभ कराएं और जन औषधी केन्द्रों के माध्यम से लोगों को बाजिब दामों में दवाईयां और अन्य सेवाएं मुहैया कराएं।

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जन औषधी केन्द्रों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जन औषधी केन्द्रों का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराएं। बैठक मंें सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेण्टरों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कॉमन सर्विस सेण्टरों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी भी जन मानस तक पहुंचाने का प्रयास करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कॉमन सर्विस सेण्टरों को और अधिक कारगर और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएं। बैठक में सहकारी बैंकों में विभिन्न समीतियों के खाते खोलने की प्रक्रिया की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर जिले में विभिन्न समीतियों के खाते क्यों नहीं खोले गए इसके संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता को पत्र लिखें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर जिले में सहकारिता बैंकों में विभिन्न समीतियों के खाते खोलने के कार्य में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी प्रस्तावित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सहकारी बैंकों में खाते खोलने में टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के अधिकारियों द्वारा भी काफी उदासीनता बरती गई है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि टीकमगढ़ और निवा़ड़ी जिले के सहकारिता विभाग के जवाबदेह अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित करें।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने संभाग की सभी मंडियों में स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों को और अधिक बेहतर और कारगर बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों के माध्यम से किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन की आधुनिक तकनीकि की जानकारी मिलना चाहिए। किसानों को विभिन्न मंडियों में अनाज और सब्जियों की दरों की जानकारी भी समय समय पर मिलना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग की मंडियों में संचालित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र सतत रूप से सक्रिय होकर कार्य करें। इसकी समुचित व्यवस्थाएं अधिकारी सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी मिट्टी परीक्षण केन्द्र सक्रिय रूप से कार्य करें इसकी व्यवस्था कृषि विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में खाद वितरण की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के तेन्दुखेड़ा, पथरिया, जबेरा क्षेत्र के किसानों को समुचित खाद प्राथमिकता के साथ मुहैया कराएं।
बैठक में चालू खरीफ फसलों की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का सतत रूप से भ्रमण करें, फसलों की स्थिति का अवलोकन करें तथा किसानों से जीवन्त संपर्क स्थापित कर किसानों को फसलों मेें होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए किए जा रहे बचाव के तरीके बताएं।
बैठक में कमिश्नर ने चालू खरीफ सीजन में सागर संभाग के निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों में खाद और बीज की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित कार्य नहीं करने पर कमिश्नर ने उप संचालक कृषि कल्याण टीकमगढ, उप संचालक कृषि कल्याण निवाड़ी एवं उप संचालक कृषि कल्याण छतरपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद एवं बीज गुणवत्ता नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में चालू सीजन में खाद और कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएं। कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग के किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध हों यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें।
बैठक में केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की सागर संभाग में कालातीत ऋणों की वसूली के लिए निरंतर प्रयास करें। बैठक में मंडी समीतियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सागर संभाग में पिछले वित्तीय वर्ष के अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष में 6 प्रतिशत आवक बढ़ी है। सागर संभाग में सागर संभाग की मंडियों को 6 करोड़ 64 लाख रुपए की मंडी शुल्क प्राप्त हुई है। बैठक में कमिश्नर द्वारा एमपीएग्रो के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक सहकारिता, संयुक्त संचालक कृषि, सचिव मंडी बोर्ड, बीज निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top