सागर जिले में अब तक 843.9 मिमी औसत वर्षा, देवरी में सबसे ज्यादा बरसात
सागर। मानसून सीजन के दौरान सागर जिले में अब तक औसतन 843.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 11 अगस्त तक जिले के विभिन्न वर्षामापी केंद्रों में अलग-अलग स्तर की वर्षा दर्ज की गई है।
सबसे अधिक बारिश देवरी में हुई, जहां अब तक 1091.9 मिमी पानी बरसा है। इसके अलावा केसली में 1019.9 मिमी, राहतगढ़ में 1077.3 मिमी, खुरई में 874.7 मिमी, बीना में 826.4 मिमी, मालथौन में 801.3 मिमी, गढ़ाकोटा में 775.8 मिमी, जैसीनगर में 760.7 मिमी, रहली में 745.5 मिमी, शाहगढ़ में 742.8 मिमी और बंडा में 724 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
जिले के मुख्यालय सागर में अब तक 686.5 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे औसत वर्षा का आंकड़ा और बढ़ सकता है।