सागर पुलिस ने 24 घंटे में चोरी गई बाइक बरामद कर दो आरोपियों को भेजा जेल

सागर पुलिस ने 24 घंटे में चोरी गई बाइक बरामद कर दो आरोपियों को भेजा जेल

सागर। सानौधा थाना पुलिस ने महज़ 24 घंटे में बाइक चोरी का मामला सुलझाते हुए चोरी गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, फरियादी फ्रैंकलिन उर्फ सन्नू जॉन ने 9 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे उन्होंने अपनी पल्सर बाइक (MP 34 MC 9236) घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 245/25, धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। इस दौरान शाहपुर निवासी जय सिंह बंसल और गोविंद धानक संदिग्ध पाए गए। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर ₹75,000 की कीमत वाली चोरी हुई बाइक बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अशोक उपाध्याय, प्रधान आरक्षक पंकज सेन और आरक्षक रामेंद्र राजपूत की अहम भूमिका रही। पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई से मात्र एक दिन में चोरी का खुलासा संभव हो सका।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top