नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार
सागर/दमोह। थाना प्रभारी पटेरा जिला दमोह द्वारा थाना पटेरा क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा से सूचना प्राप्त हुई थी कि उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। सूचना पर थाना पटेरा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयान दर्ज किए गए।
पीड़िता के स्कूल प्रमाणपत्र से उसकी जन्मतिथि 16/03/2010 पाई गई, जिससे घटना दिनांक पर उसकी उम्र 15 वर्ष 3 माह होना प्रमाणित हुआ। बयान, मेडिकल रिपोर्ट और जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर आरोपी अनिकेत उर्फ अंकित पिता मामू अहिरवार, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 5, ग्राम शाहपुर, थाना सानौधा, जिला सागर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/25, धारा 64, 64(2)(f), 65(1), 351(3) बीएनएस एवं 5(j)(ii)/6, 5(n)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत थाना पटेरा मे मामला दर्ज कर घटनास्थल शाहपुर का होने से आगे विवेचना हेतु प्रकरण थाना सानौधा भेजा गया।
थाना प्रभारी सानौधा भरत सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया और जेल वारंट प्राप्त होने पर केंद्रीय जेल सागर मे दाखिल किया गया।
प्रकरण की गई त्वरित कार्यवाही मे निरीक्षक भरत सिंह ठाकर उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय आरक्षक रामेन्द्र, शिवराज, गौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।