सागर में पिकनिक मनाने गए 4 युवक नदी में डूबे, 3 का शव मिला रेस्क्यू जारी

सागर में पिकनिक मनाने गए 4 युवक नदी में डूबे, 3 का शव मिला रेस्क्यू जारी

सागर जिले के सानौधा स्थित बेबस नदी में रक्षाबंधन से एक दिन पहले (8 अगस्त) नहाने गए पांच युवकों में से चार की डूबने से मौत हो गई। चारों दोस्त एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में खुद भी पानी में समा गए। इस हादसे के बाद से खुशीपुरा मोहल्ले में मातम पसरा है, वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाती रही, लेकिन अंधेरा और मुश्किल हालात के चलते रात में तलाशी अभियान रोकना पड़ा। शनिवार को टीम ने तीन शव बाहर निकाल लिए हैं। ये शव सुमित पिता फूल चंद्र अहिरवार (22), निखिल पिता महेंद्र अहिरवार और राज पिता साहब सिंह अहिरवार के हैं। एक गहरे पानी में गया, बचाने में चारों डूबे प्रत्यक्षदर्शी और पांचवें युवक अभिषेक अहिरवार ने पुलिस को बताया कि वह अपने चार दोस्तों सनी, राज, सुमित और निखिल के साथ नदी में नहा रहा था। इसी दौरान अचानक एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

उसे बचाने के लिए दूसरा कूदा, फिर तीसरा और फिर चौथा भी, लेकिन किसी को तैरना नहीं आता था।

देखते ही देखते चारों डूब गए। अभिषेक ने शोर मचाकर आसपास मौजूद ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, तब तक चारों पानी में समा चुके थे। पांच बहनों का इकलौता भाई था निखिल

नदी में डूबने वालों में रिछावर निवासी 22 वर्षीय निखिल अहिरवार अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें राखी बांधने की तैयारी में जुटी थीं, लेकिन भाई के डूबने की सूचना मिलते ही खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं, खुशीपुरा निवासी 22 वर्षीय सनी अहिरवार की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। रक्षाबंधन पर उसकी बहनें ससुराल से मायके आई थीं।

मरने वालों में एक युवक रिछावर और तीन युवक खुशीपुरा गांव के रहने वाले थे। सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच थी। सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि अभिषेक नामक युवक सुरक्षित है, जिसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
नदी में डूबे युवक

सनी अहिरवार, पिता रमेश अहिरवार, निवासी खुशीपुरा, मोतीनगर

राज अहिरवार, पिता साहब अहिरवार, निवासी खुशीपुरा, मोतीनगर

सुमित अहिरवार, पिता फूलचंद अहिरवार, निवासी खुशीपुरा, मोतीनगर

निखिल अहिरवार, पिता महेंद्र अहिरवार, निवासी रिछावर

एएसपी सागर लोकेश सिन्हा ने बताया-

” शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पांच युवक नदी किनारे घूमने गए थे, जिनमें से चार नहाने के दौरान डूब गए। अभिषेक नामक युवक सुरक्षित है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।

लोग बोले- सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बेबस नदी के जिस घाट पर यह हादसा हुआ, वहां पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top