Friday, January 2, 2026

सागर लोकायुक्त ने लाइनमैन को 5000 रु की रिश्वत लेते पकड़ा

Published on

सागर लोकायुक्त ने लाइनमैन को 5000 रु की रिश्वत लेते पकड़ा

दमोह। एक बार फिर बिजली विभाग के एक कर्मचारी को साग लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है। रक्षाबंधन की पूर्व बेला में हुई इस कार्यवाही ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है।

मामला दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है जह शुक्रवार को सागर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के लाइन में गणेश प्रसाद मालवी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद में कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि चक्की चलाने वाले खुमान सिंह उमराव निवासी बिजोरा से लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवी ने लोड सेटिं बढ़ाने के बाद बिजली चोरी का केस न बनने के लिए 10000 रु की रिश्वत मांगी थी। 6 अगस्त को 5000 दे दिए गए थे। इसके बाद भी जब उसे परेशान करते हुए बिजली चोरी के केस में फंसाने की धमकी दी गई तो खुमान ने सागर लोकायुक्त सपा के समक्ष पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आज 8 अगस्त 2025 को सागर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने तेजगढ़ हर्रई केंद्र के लाइन मैन गणेश प्रसाद को 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में देर नही की। मामत में करवाई जारी है व विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Latest articles

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश की पहली विशेष ग्राम सभा शुरू

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश...

तीन साल बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, एमपीपीएससी ने जारी की परीक्षा अधिसूचना

तीन साल बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, एमपीपीएससी ने जारी की परीक्षा अधिसूचना इंदौर।...

More like this

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश की पहली विशेष ग्राम सभा शुरू

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश...