कलेक्टर की अभिनव पहल पर उड़ान कार्यक्रम का आरंभ, छात्राओं में भारी उत्साह
उड़ान कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास, जागरूक, आत्मनिर्भर एवं करियर उन्मुख बनाना होगा- कलेक्टर संदीप जी आर
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के पर्यवेक्षण में एससी, एसटी, ओसीसी, स्कूल शिक्षा के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस के लिए उड़ान (U.D.A.A.N.-UNLOCKING DREAMS OF ADOLESCENTS THROUGH AWARENESS AND NAVIGATION) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
इसी परीपेक्ष्य में विद्यार्थियों के समग्र विकास, जागरूक, आत्मनिर्भर एवं करियर उन्मुख बनाने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालिका छात्रावास रिमझिरिया में उड़ान कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकों एवं फैकल्टी द्वारा उपस्थित छात्रावास की छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल में कैरियर बनाने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुधीर श्रीवास्तव, क्षेत्र संयोजक सागर अशफाक अहमद, आकाश अकादमी फैकल्टी राहुल कुंदारिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसी प्रकार सागर जिले की हेप्टाथलॉन खेल में राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त खिलाड़ी रिया चौबे द्वारा खेल क्षेत्र में कैरियर बनाने के संबंध में गाइडेंस प्रदान किया।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि विगत दिवसों में जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों एवं छात्रवासों में किये गए निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से चर्चा से यह तथ्य संज्ञान में आया कि अध्यनरत छात्र-छात्राओं में से अधिकांश छात्र-छात्राओं में स्वयं के भविष्य को लेकर लक्ष्य निर्धारण, करियर संबंधी जानकारी तथा शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता का स्तर अत्यंत न्यून था। कई छात्रों ने बताया कि उन्हें विभिन्न विभागों की योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा के अवसरों या स्व-रोजगार से जुड़ी संभावनाओं के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। इससे यह स्पष्ट हुआ कि वर्तमान में उपलब्ध शैक्षणिक वातावरण के अतिरिक्त, छात्रों के लिए एक प्रेरणात्मक, मार्गदर्शक एवं करियर उन्मुख हस्तक्षेप की आवश्यकता है। अतः शासकीय छात्रावासों (शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग) में निवासरत विद्यार्थियों के समग्र विकास, जागरूक, आत्मनिर्भर एवं करियर उन्मुख बनाने के उदद्येश्य से ष्उड़ानष् कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों तथा पेशे से जुड़े विशेषज्ञों के माध्यम से साप्ताहिक सत्र आयोजित किए जायेंगे जो छात्रवास में निवासरत छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटी, उद्यमिता, पर्यावरण, पर्यटन, रक्षा एवं सैन्य, वित्त आदि विविध क्षेत्रों से जुड़े रोज़गार एवं करियर विकल्प, पाठ्यक्रम, तैयारी एवं नियोजन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में मार्गदर्शित करेंगे। उन्होंने बताया कि सत्र में स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, लोकसेवा, पुलिस, पंचायत, बैंकिंग, आईटी, तकनीकी शिक्षा, खेल, विधि, पत्रकारिता आदि से संबंधित शासकीय एवं गैर-शासकीय विभागों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। उड़ान कार्यक्रम के प्रथम चरण में पायलट स्तर पर अगस्त माह मे विकासखण्ड सागर में प्रारंभ किया जा रहा है किन्तु आगामी माह से जिले के समस्त विकसखंडों मे उड़ान कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी छात्रावासों में मार्गदर्शन कक्षाओं का आयोजन होगा जिससे कि छात्रावास में निवासरत सभी छात्र एवं छात्राओं को देश-विदेश, जिले सहित अन्य योजनाओं के साथ साथ विभिन्न विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
सागर में उड़ान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर जिला सागर को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं श्री सुधीर श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग सागर को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सबंधित छात्रावास में सत्र आयोजन हेतु आवश्यक समन्वय एवं व्यवस्था हेतु सबन्धित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की निगरानी में खंड शिक्षा अधिकारी तथा सम्बंधित छात्रवास अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त रहेंगे। सत्र मे गैर शासकीय विषय विशेषज्ञ के चयन एवं नामांकन हेतु सहायक आयक्त जनजातीय कार्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त कार्यक्रम के सतत संचालन एवं निगरानी हेतु प्रत्येक सप्ताह टी. एल. बैठक में साप्ताहिक समीक्षा एवं मासिक स्तर पर समीक्षा हेतु जिला स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा।