कलेक्टर के निर्देश पर विद्यालयों का किया जा रहा है निरीक्षण : अनुपस्थित रहने पर वेतन वृद्धि एवं वेतन काटने की निर्देश
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने विगत दिवस जिले के विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा शाहगढ़ के विद्यालयों का किया गया निरीक्षण के दौरान 21 शिक्षक अनुउपस्थित पाए गए जिनकी एक वेतन वृद्धि एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
शाहगढ़ के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शास. उमावि. मॉडल शाहगढ़ के 12 शिक्षकों में से 1 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार शास. उत्कृष्ट उमावि शाहगढ़ के 34 शिक्षकों में से 17 एवं शास. कन्या उमावि शाहगढ़ के 9 शिक्षकों में से 3 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए इस प्रकार कुल 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिन पर वेतन काटने एवं वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 09 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित पाये गये।
यह शिक्षक पाए गए अनुपस्थित
शास. उमावि. मॉडल शाहगढ के काशीराम अहिरवार
शास. उत्कृष्ट उमावि शाहगढ़ के कमलेश कुमार रावत, रामदयाल अहिरवार, अरविंद कुमार जैन,
प्रति जैन, अरविंद कुमार जैन, ममता वर्मा, शैलेन्द्र कुमार जैन, प्रशांत कुमार जैन, कैलाश अहिरवार, कमलेश कुमार जैन, नीलम जैन, प्रति तिवारी, रूचि जैन, मंजूषा जैन, रूचि गुप्ता, माखनलाल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह राजपूत
शास. कन्या उमावि शाहगढ़ के राधा सोनी, पूनम गुप्ता, अभिलाषा शुक्ला