विधानसभा में सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने उठाया केंद्रीय जेल के नए भवन का मुद्दा,नई जेल के लिए चितौरा में 80 हेक्टेयर भूमि आवंटित, डी.पी.आर. तैयार
सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सागर नगर स्थित केंद्रीय जेल के नवीन भवन के निर्माण संबंधी मुद्दे को सदन में उठाया। उन्होंने पूछा कि नगर में वर्तमान में संचालित केन्द्रीय जेल के स्थान पर नई जेल का निर्माण कब और किस स्तर पर है।
विधायक जैन के प्रश्न के उत्तर में माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बताया कि “सागर नगर स्थित केन्द्रीय जेल के नये भवन के निर्माण की प्रक्रिया पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के माध्यम से प्रचलन में है।” नई जेल के लिए ग्राम चितौरा में कुल 80 हेक्टेयर भूमि आवंटन हो गया है ,निर्माण कार्य की डी.पी.आर. (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है,अब इस प्रस्ताव को साधिकार समिति से अनुमोदन (approval) मिलना बाकी है।
विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि नगर की वर्तमान केन्द्रीय जेल की स्थिति पुरानी, घनी और जनसंख्या भार से अधिक है, जिसके कारण सुरक्षा और सुविधा दोनों में कमी है। नई जेल का निर्माण कारावास सुधार, सुरक्षा की दृष्टि और शहर के सुनियोजित विकास के लिए अनिवार्य है,नए भवन का निर्माण सुधारित जेल प्रणाली, आधुनिक सुरक्षा तकनीक, और सुधारात्मक केंद्र के रूप में होगा,भूमि आवंटन और डी.पी.आर. की तैयारी यह दर्शाती है कि शासन वास्तविक निर्माण कार्य प्रारंभ करने की दिशा में अग्रसर है।