विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण समय पर कराएँ- कमिश्नर

विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण समय पर कराएँ- कमिश्नर

विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबों वितरण प्राथमिकता के साथ कराएँ

कमिश्नर ने की शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी के अधिकारियों को स्कूलों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनकी पात्रता के अनुसार छात्रवृत्ति का वितरण समय पर करने के निर्देश शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

कमिश्नर ने कहा कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यार्थियों के खाते असफल हो चुके हैं ऐंसे विद्यार्थियों और बैकर्सों से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने यह निर्देश आज शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले की प्रगति ठीक नहीं होने पर कमिश्नर ने संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी जिलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम की विकासखंडवार समीक्षा की जाए। तथा इस कार्य में जो विकासखंड शिक्षा अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं ऐंसे विकासखंड अधिकारियों को विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तुत की जाए। बैठक में  कमिश्नर ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना की प्रगति की भी जिलेवार समीक्षा की गई तथा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना के दायरे में आने वाले सभी छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान प्राथमिकता के साथ किया जाए। समीक्षा के दौरान  कमिश्नर ने सागर संभाग में गांव की बेटी योजना के अंतर्गत लगभग 219 प्रकरण तथा प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत लगभग 19 प्रकरण लंबित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि इन प्रकरणों में छात्रवृत्ति का वितरण क्यों नहीं किया गया इसकी समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।

बैठक में कमिश्नर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की जिलेवार समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस अभियान के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों के फोटोग्राफ्स पोर्टल में प्राथमिकता के साथ अपलोड कराए जाएं। बैठक में कमिश्नर ने सांदीपनी स्कूल भवनों निर्माण की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सांदीपनी स्कूलों का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जाए। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक शिक्षा सागर संभाग ने कमिश्नर को अवगत कराया कि सागर संभाग में लगभग 9 सांदीपनी स्कूलों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सागर संभाग में खरगापुर को छोड़कर शेष सभी सांदीपनी स्कूल भवनों का निर्माण 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में कमिश्नर ने चालू शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों के प्रवेश की जिलेवार समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को स्कूलों में प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाए। सागर संभाग के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।  बैठक में अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग, संयुक्त आयुक्त विकास, संयुक्त संचालक शिक्षा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top