जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ने अपने बेटों के साथ भतीजे के घर किया उत्पात, पुलिस में शिकायत
सागर। रविशंकर वार्ड निवासी राकेश बरदिया ने अपने चाचा हेमराज बरदिया और उनके बेटों पर शराब पीकर धारदार हथियार लेकर घर सामने उत्पाद मचाने गाली गलौज करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। राकेश ने सोमवार दोपहर 2:00 एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत की है।
राकेश ने बताया कि 31 जुलाई को मैं नागपुर गया था रात्रि में 11:00 बजे लोकेश बिना नंबर की अपाचे गाड़ी से शराब पीकर अपने साथियों के साथ धारदार हथियार लेकर मेरे घर के सामने आकर हथियार लहराते हुए गंदी-गंदी गालियां दी। इसके बाद शराब की बॉटल और मांस के टुकड़े घर के सामने फेंक कर चले गए।
राकेश ने बताया लोकेश के पिता हेमराज जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ हैं वह अपने लड़कों के साथ षडयंत्र कर बार-बार मेरे घर के सामने गाली गलौज और धमकी देते हैं। रविवार सोमवार दरमियानी देर रात 12:00 हेमराज लोकेश गोविंद,विवेक अपने अन्य साथियों के साथ एक राय होकर एक बार फिर घर में घुसने की कोशिश की जिसकी शिकायत दर्ज कराने में थाने जा रहा था तो रास्ते में मेरे साथ मारपीट की।
राकेश इन घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी है और मामले की जांच करा कर कार्यवाही और परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।