साहब मेरी महापौर पति ने चाय नाश्ते की दुकान तुड़वा दी, एसपी से गुहार
सागर। आरटीओ कार्यालय के सामने चाय नाश्ते की दुकान लगाने वाली गंगा सेन अपने परिजनों के साथ सोमवार 2:00 एसपी ऑफिस पहुंच कर अपने चाय नाश्ते का दुकान तोड़ने की शिकायत की है। महिला ने दुकान तुड़वाने के आरोप महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी पर लगाए हैं।
महिला ने बताया कि वह विगत 15 सालों से आरटीओ कार्यालय के सामने शासकीय भूमि पर टपरे पर चाय नाश्ते की दुकान संचालित करती है। 2 साल पहले यहाँ महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी का पेट्रोल पंप खुल गया है वह मुझसे कहते हैं कि तुम्हारे इस टपरे से मेरे पेट्रोल पंप की शोभा बिगड़ती है। मेने कहा टपरा शासकीय भूमि पर है, तो वह आग बबूला हो गए जब हम लोग दुकान बंद कर घर पर चले गए तो उन्होंने म रात को टपरा तुड़वा दिया जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हमने दुकान मेनपानी पहाड़ी पर लगाने लगे तो वहां भी उनको आपत्ति होने लगी कहने लगे यह मेरी जगह है यहां मैं होटल बनवाऊंगा तुमने फिर यहां टपरा रख लिया और 3 अगस्त की रात को जब हम लोग घर चले गए तो फिर फिर टपरा तुड़वा दिया महिला ने बताया इसी दुकान से उनके परिवार का भरण पोषण होता था अब वह ऐसे में कहां जाएं उन्होंने आवेदन के माध्यम से वैधानिक कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।