जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
सागर। शहर के एक प्राइवेट कालेज में पढ़ने आई एक नाबालिग के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने एक बार नहीं कई बार गलत काम किया। जब नाबालिग उक्त आरोपी से परेशान हो गई तो वह अपने घर चली गई। लेकिन आरोपी उसके घर तर पहुंच गया और नाबालिग से मिलने की जिद करने लगा। जिसके बाद नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद नाबालिग ने मां के साथ संबंधित थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बीना थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्ष युवती ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि मैं सागर के एक प्राइवेट कालेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही हूँ। कालेज में ही मेरी एक दोस्त बनी, जिसके द्वारा मेरी मुलाकात राम खटीक से हुई और उससे मेरी दोस्ती हो गई। 11 फरवरी 2025 के दोपहर 12 बजे राम खटीक कार से कालेज आया और उसनेे कहा कि चलों तुम्हे घुमा लाता हूँ और मुझे बहला फुसला कर कार में बैठा लिया कार से राम खटीक मुझे रामबाग पैलेस बंडा ले गया और मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेर साथ मेरे मर्जी के बिना बलात्कार किया और कहा कि किसी को बताना तो जान से खत्म कर दूंगा। मैंने डर के कारण किसी को घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। जिसके बाद राम खटीक मुझे जान से मारने की धमकी देकर कई बार रामराज पैलेस ले गया और मेरे साथ करीब 7-8 बार बलात्कार किया। राम खटीक ने आखिरी बार 15 जुुलाई 2025 को मेरे साथ बलात्कार किया था। मैंने करीब 1 हफ्ते पहले उससे से बात करनी बंद कर दी तो वह मेरा पता लगाते हुये मेरे घर आ गया और मिलने की जिद करने लगा।