रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश की बहनों को सरकार का तोहफा, 9 अगस्त को मिलेंगे 1500 रुपये

रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश की बहनों को सरकार का तोहफा, 9 अगस्त को मिलेंगे 1500 रुपये
भाई दूज से हर माह 1500 रुपये मिलेंगे, सीएम मोहन यादव का ऐलान

भोपाल। रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की 27वीं किस्त 9 अगस्त 2025 को जारी करने का ऐलान किया है। इस बार बहनों को 1250 रुपये की तय राशि के साथ-साथ 250 रुपये का “रक्षाबंधन शगुन” भी दिया जाएगा। यानी इस बार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को कुल 1500 रुपये की सौगात मिलेगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी जानकारी राज्य सरकार के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के ज़रिए साझा की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में बताया कि 1.27 करोड़ बहनों के खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

भाई दूज से हर माह बढ़ी हुई राशि

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 23 अक्टूबर 2025, भाई दूज से योजना की मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी। यानी अक्टूबर से हर पात्र बहन को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे। सरकार का कहना है कि इससे महिलाएं अपने छोटे-छोटे खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी।

पिछली किस्त में भी दी गई बड़ी राहत

इससे पहले 12 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी की गई थी। उज्जैन जिले के नलवा गांव में हुए ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री ने 1543.16 करोड़ रुपये की राशि 1.27 करोड़ बहनों के खातों में ट्रांसफर की थी। इस दौरान पात्र महिलाओं को 1250 रुपये की मासिक सहायता दी गई थी।

अन्य योजनाओं के लाभ भी पहुंचे

मुख्यमंत्री ने जुलाई में:

56.74 लाख वृद्ध, विधवा, दिव्यांग और पात्र नागरिकों को 340 करोड़ रुपये की पेंशन दी।

उज्ज्वला योजना की 30 लाख बहनों को रसोई गैस रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर की गई।

सरकार का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम उनके आत्मनिर्भर भविष्य की ओर एक और मजबूत पहल है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top