अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही – ₹1.32 लाख की शराब एवं ₹10 लाख की कार जब्त
सागर जिले के पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब के भंडारण, परिवहन एवं विक्रय जैसी गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा ऐसे मामलों में त्वरित एवं प्रभावशाली कार्रवाई की जाए।
उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भरत सिंह ठाकुर द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए।
दिनांक 02/08/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की मारुति आर्टिगा कार (MP15 ZF 4779) में भारी मात्रा में अवैध शराब दमोह से सागर की ओर लाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक श्री बालाराम छारी के नेतृत्व में टीम रवाना कर सानौधा तिराहा पर घेराबंदी की गई।
पुलिस को देखकर उक्त वाहन तेज़ गति से सानौधा गांव की ओर भागा, जिसे पीछा कर घेराबंदी के माध्यम से रोका गया। वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।वाहन की तलाशी के दौरान बरामदगी
22 कार्टूनों में भरी 1100 पाव पावर स्ट्रॉन्ग व्हिस्की
(कुल मात्रा – 198 बल्क लीटर, अनुमानित कीमत – ₹1,32,000/-)
मारुति आर्टिगा कार (MP15 ZF 4779), सफेद रंग
(अनुमानित कीमत – ₹10,00,000/-)
मौके पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश एवं शराब के स्रोत की जांच जारी है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
1. निरीक्षक श्री भरत सिंह ठाकुर (थाना प्रभारी, सानौधा)
2. उप निरीक्षक बालाराम छारी
3. सहायक उप निरीक्षक मुलायम सिंह मरावी
4. प्रधान आरक्षक रामचंद्र दुबे
5. आरक्षक राहुल और हेमंत
थाना सानौधा पुलिस की यह कार्यवाही जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, सशक्त एवं सराहनीय प्रयास है।