आखिर किन मांगों को लेकर सांसद वानखेड़े ने की रेल मंत्री से मुलाकात ? पढ़िए पूरी रिपोर्ट….
नई दिल्ली/सागर। सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता की रेल संबंधी समस्याओं और ज़रूरतों को रखते हुए एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा।
चर्लपल्ली-रीवा स्पेशल ट्रेन की बहाली की मांग
सांसद वानखेड़े ने चर्चा के दौरान पूर्व में संचालित चर्लपल्ली-रीवा स्पेशल ट्रेन को पुनः शुरू करने की पुरजोर मांग की। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सागर स्टेशन होकर गुजरती थी और क्षेत्र के यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक बनाती थी। इस ट्रेन के दोबारा संचालन से सागर, बीना, खुरई समेत आसपास के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंडी बामोरा स्टेशन की बदहाल स्थिति पर जताई चिंता
सांसद ने रेल मंत्री का ध्यान मंडी बामोरा स्टेशन की दयनीय स्थिति की ओर दिलाया। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन सिरोंज, कुरवाई और लटेरी जैसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों के हजारों यात्रियों के लिए प्रमुख केंद्र है, लेकिन यहां सड़क मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय और यात्री प्रतीक्षालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।
मांगें इस प्रकार रहीं:
स्टेशन के पहुंच मार्ग का पुनर्निर्माण
प्लेटफार्म का उन्नयन और विकास
प्रकाश व्यवस्था को मजबूत किया जाए
यात्री प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं
प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की भी मांग
डॉ. वानखेड़े ने कामायनी एक्सप्रेस, भोपाल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी और अंबेडकर प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के मंडी बामोरा स्टेशन पर ठहराव की मांग की। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के स्टॉपेज न होने से यात्रियों को भोपाल या अन्य दूरस्थ स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है।
रेल मंत्री का सकारात्मक रुख
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद वानखेड़े की बातों को गंभीरता से सुना और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के लिए मंत्रालय संजीदगी से प्रयास कर रहा है।