सागर में यातायात पुलिस ने डाला गाड़ी में व्हील लॉक, स्टेपनी बदली लॉक समेत गाड़ी गायब

सागर में यातायात पुलिस ने डाला गाड़ी में व्हील लॉक, स्टेपनी बदल कर गाड़ी निकल गयी

गजेंद्र ठाकुर। सागर। शहर में यातायात व्यवस्था के हाल किसी से छिपे नही हैं यहां औसत से काफी कम स्टॉफ होने से यह हाल हो रहें हैं, वहीं नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने यह मुद्दा भी विधानसभा में उठाया था जिसपर गृह/मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अमलें की पूर्ति जल्द कराई जाएगी का भरोसा दिखाया हैं।

परकोटा पर खड़ी कार में लॉक, स्टेपी बदली

बीते दिन दोपहर में परकोटा पर अवैध पार्किंग एरिया में खड़ी एक सफेद स्विफ्ट कार एमपी 15 टी 9786 में यातायात पुलिस ने व्हील लॉक डाला कुछ देर बाद गाड़ी मालिक आया और कार से स्टेपी निकाली टॉयर बदल कर गाड़ी लेकर चला जिसकी भनक यातायात पुलिस को नही लगी समाचार लिखे जाने तक यातायात निरीक्षक से जब इस मार्फत बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला गंभीर हैं अगर ऐसा हुआ हैं तो बहुत गलत बात हैं में दिखवाता हूँ।

उधर प्रत्यदर्शियों ने इस नाजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, इस घटना से साफ जाहिर हैं कि क़ानून को कितनी तवज्जो मिल रही हैं शहर में।

गजेन्द्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top